भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी लीग मैच में जीत दर्ज करके ग्रुप बी के टेबल को टॉप किया. चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी.
जिसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की अहम भूमिका रही. उनको पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. वरुण को हर्षित राणा की जगह टीम में शामिल किया गया था.
इस मौके का फायदा उठाते हुए वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि क्या सेमीफाइनल में भी हर्षित राणा को बाहर रखा जाएगा या टीम मैनेजमेंट उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी करवाएगी. आइए जानें क्या कहते हैं समीकरण?
वरुण चक्रवर्ती या हर्षित राणा किसकी बनेगी जगह
हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती 2 मैच में खिलाया गया था. जहां उनको काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. हर्षित ने नाम पहले 2 मैच में 4 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 15.25 का रहा है. मगर लीग स्टेज के आखिरी मैच में उनको आराम दिया गया.
जबकि वरुण चक्रवर्ती को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेइंग में शामिल किया गया. दुबई की पिच पर वरुण का रिकॉर्ड पहले अच्छा नहीं रहा था. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पंजा लेकर उन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी है.
दुबई की पिच को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में भी भारत सेम प्लेइंग इलेवन के साथ जा सकती है. क्योंकि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए खूब मदद मौजूद है.
सेमीफाइनल में ट्रंप कार्ड हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलना है. जिस मैच में वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. क्योंकि पिछले कुछ समय से वरुण कमाल के फॉर्म में हैं. वही ऑस्ट्रेलिया ने आज तक उनको कभी खेला नहीं है.
इसलिए वो एक बार अकेले के दम पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. उनकी गेंदबाजों के फॉर्म को देखते हुए भारत के टीम मैनेजमेंट ने वरुण को जसप्रीत बुमराह की जगह स्कॉड में शामिल किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND VS AUS: वरुण चक्रवर्ती ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें, क्या सेमीफाइनल से भी कटेगा हर्षित राणा का पत्ता?