आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एक नाम सबसे ज्यादा में है. वो है बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का नाम. जिनको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. कोई वैभव की बैटिंग स्टाइल की बात कर रहा है. तो बहुत से लोग इस बल्लेबाज के पावर हिटिंग के फैन हैं. इनके सबके बीच 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को जल्द ही आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए संभव हो सकता है. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स का एक दिग्गज खिलाड़ी अभी तक चोट से पूरी तरह उबर नहीं सका है.  

राजस्थान को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 23 मार्च को पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

संजू सैमसन की जगह मिल सकता है मौका 

आईपीएल 2025 के शुरुआत मैचों से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बाहर रह सकते हैं. क्योंकि अभी को अंगुली के चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. जिसकी वजह से 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को उनकी जगह खेलने का मौका मिल सकता है. 

भारत के फैंस वैभव को आईपीएल में खेलते हुए देखने चाहते हैं. जिसकी मुराद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पूरी हो सकती है. क्योंकि वैभव ओपनर बल्लेबाज है. 

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ बिता रहे समय

बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ खूब समय बिता रहे हैं. जो उनके खेल को बेहतर करने में काफी कम कर रहा है. 

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से सबका ध्यान उनकी तरफ आ गया था. जिसका फायदा उनको मेगा नीलामी में हुआ. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Vaibhav Suryavanshi can make his IPL debut against SRH, can replace Sanju Samson
Short Title
वैभव सूर्यवंशी IPL में इस दिन करेंगे डेब्यू! इस खिलाड़ी को कर सकता है रिप्लेस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vaibhav suryavanshi IPL 2025
Date updated
Date published
Home Title

SRH VS RR: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में इस दिन करेंगे डेब्यू! दिग्गज खिलाड़ी को कर सकता है रिप्लेस

Word Count
355
Author Type
Author
SNIPS Summary
SRH VS RR: आईपीएल 2025 से पहले वैभव सूर्यवंशी की खूब चर्चा हो रही है. उनको 18वें सीजन में इस टीम के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.