महिला एशिया टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट कर दिया. यह महिला या पुरुष टी20 में पहली बार है.
जब किसी टीम ने अपने सभी 10 बल्लेबाजों को रिटायर आउट किया है. इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रनों पर ढेर करते हुए मुकाबला 163 रनों की जीत हासिल कर ली. वही कतर के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं
8 बल्लेबाज डक पर हुए आउट
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद यूएई की कप्तान ईशा ओझा और उनकी सलामी जोड़ीदार तीर्था सतीश ने शतकीय साझेदारी की थी. जिसमें ओझा ने 113 और सतीश ने 74 रनों की पारी खेली. यूएई का स्कोर जब 192 रन हुआ. तब उन्होंने पारी को वहीं समाप्त करने का फैसला किया.
ICC Women's T20 World Cup Asia Qualifier, 2025 - Match 6, Bangkok - Thailand:
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 10, 2025
UAE register massive 163-run win over Qatar 🫡💪
Captain Esha Oza leads from the front with a sensational 113 (55 balls, 14 4s, 5 6s). Esha's opening partner Theertha Satish scored 74 off 42 (11 4s),… pic.twitter.com/iCglau2CNU
हालांकि टी20 में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है. इसलिए दोनों बल्लेबाजों ने पवेलियन का रुख किया और इसके बाद एक एक कर दो बैटर पिच पर आती गईं और रिटायर आउट होती चली गईं. जिसके बाद यूएई को 192 के स्कोर पर ऑलआउट माना गया.
यूएई के कप्तान ने लगाई सेंचुरी
यूएई के कप्तान ईशा ओझा ने 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए टी20 में अपना तीसरा शतक बनाया. सतीश ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. जिसके चलते यूएई ने 14 ओवरों में 150 का आंकड़ा पार किया. ओझा ने 14 जबकि सतीश ने 11 चौके जड़े. 16वें ओवर में ओझा ने अंतिम चार गेंदों में तीन चौके जड़े. यूएई का 192 का स्कोर महिला टी20 में सर्वाच्च ऑलआउट स्कोर भी बन गया.
इसका पीछा करते हुए कतर की पारी 11.1 ओवर से अधिक आगे नहीं चल पाई. उनके सिर्फ 3 बल्लेबाज ही स्कोर कर पाईं. वही सलामी बल्लेबाज रिजफा बानो इमानुएल ने सबसे ज्यादा 20 स्कोर बनाया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

10 बैटर को कराया रिटायर आउट, 8 खिलाड़ी नहीं खोल पाए खाता; फिर भी जीत गई यूएई