महिला एशिया टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट कर दिया. यह महिला या पुरुष टी20 में पहली बार है.

जब किसी टीम ने अपने सभी 10 बल्लेबाजों को रिटायर आउट किया है. इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रनों पर ढेर करते हुए मुकाबला 163 रनों की जीत हासिल कर ली. वही कतर के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं 

8 बल्लेबाज डक पर हुए आउट

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद यूएई की कप्तान ईशा ओझा और उनकी सलामी जोड़ीदार तीर्था सतीश ने शतकीय साझेदारी की थी. जिसमें ओझा ने 113 और सतीश ने 74 रनों की पारी खेली. यूएई का स्कोर जब 192 रन हुआ. तब उन्होंने पारी को वहीं समाप्त करने का फैसला किया. 

हालांकि टी20 में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है. इसलिए दोनों बल्लेबाजों ने पवेलियन का रुख किया और इसके बाद एक एक कर दो बैटर पिच पर आती गईं और रिटायर आउट होती चली गईं.  जिसके बाद यूएई को 192 के स्कोर पर ऑलआउट माना गया. 

यूएई के कप्तान ने लगाई सेंचुरी

यूएई के कप्तान ईशा ओझा ने 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए टी20 में अपना तीसरा शतक बनाया. सतीश ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. जिसके चलते यूएई ने 14 ओवरों में 150 का आंकड़ा पार किया. ओझा ने 14 जबकि सतीश ने 11 चौके जड़े. 16वें ओवर में ओझा ने अंतिम चार गेंदों में तीन चौके जड़े. यूएई का 192 का स्कोर महिला टी20 में सर्वाच्च ऑलआउट स्कोर भी बन गया. 

इसका पीछा करते हुए कतर की पारी 11.1 ओवर से अधिक आगे नहीं चल पाई. उनके सिर्फ 3 बल्लेबाज ही स्कोर कर पाईं. वही सलामी बल्लेबाज रिजफा बानो इमानुएल ने सबसे ज्यादा 20 स्कोर बनाया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
UAE Women retire out entire line-up in unusual move, crush Qatar by 163 runs in Asia Qualifiers
Short Title
10 बैटर को कराया रिटायर आउट, 8 खिलाड़ी नहीं खोल पाए खाता; फिर भी जीत गई यूएई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uae beat  Qatar
Date updated
Date published
Home Title

10 बैटर को कराया रिटायर आउट, 8 खिलाड़ी नहीं खोल पाए खाता; फिर भी जीत गई यूएई

Word Count
392
Author Type
Author
SNIPS Summary
यूएई ने कतर के खिलाफ अपने 10 बल्लेबाजों को रिटायर आउट कर दिया. जोकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है. वही इस कदम के बाद भी यूएई ने मैच अपने नाम कर लिया.