डीएनए हिंदी: इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले कई सारी द्विपक्षीय सीरीज हैं. फिलहाल यूएई और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज चल रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को शारजाह में खेला जाना है. इस वेन्यू पर अब तक काफी मुकाबले हो चुके हैं. शारजाह की पिच पर चौके-छक्कों की बरसात होगी या फिर गेंदबाजों का दबदबा रहेगा? जानें कैसी है दूसरे वनडे मुकाबले के लिए तैयार पिच.
UAE vs West Indies Pitch Report
शारजाह की पिच की बात करें तो आम तौर पर यह धीमी होती है और इसका आउटफील्ड भी ज़्यादा तेज नहीं है. स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां खूब मौके बनते हैं. यह सपाट और ड्राई पिच है तो इस पर पहले बल्लेबाजी करना ज़्यादा बेहतर विकल्प रहेगा. गेम आगे बढ़ने के बाद यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होती जाएगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है. हालांकि वेस्टइंडीज की पावर हिटिंग देखें तो कुछ रोमांचक बाउंड्री, चौके-छक्के जरूर देखने मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: इस खिलाड़ी ने लगाया शतक तो नहीं हारेगी टीम इंडिया, पढ़ें क्यों दावे से कही जा रही ये बात
तेज गर्मी की वजह से खिलाड़ियों को रखना होगा खास ध्यान
शारजाह के मौसम की बात करें तो मंगलवार को दिन भर तेज धूप रहेगी और मुकाबले के समय भी तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. यूएई के गर्म मौसम में खिलाड़ियों को डिहाईड्रेशन की समस्या होना आम बात है. ऐसे में खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि वह पानी और लिक्विड डाइट का पूरा ध्यान रखें. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा. पिछले मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब इस जीत के साथ उनके पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने का मौका है.
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: इस खिलाड़ी ने लगाया शतक तो नहीं हारेगी टीम इंडिया, पढ़ें क्यों दावे से कही जा रही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UAE Vs WI: शारजाह में शाई होप के पावर हिटर्स चमकेंगे या यूएई करेगी कमबैक, जानें कैसी है पिच