भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों को ही नुकसान हुआ है. बीसीसीआई ने आईपीएल को एख हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया. लेकिन पीसीबी यूएई के बाद मदद मांगनी गई थी. लेकिन यूएई ने भारत से अपनी दोस्ती दिखाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का होस्टिंग प्रस्ताव मना कर दिया है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के मुकाबले अपने मैदानों पर करवाने से मना किया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
पाकिस्तान को यूएई ने दिया तगड़ा झटका
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने अपना नाम छिपाए रखने की शर्त पर बताया, "यूएई ने साउथ एशियाई आबादी वाले जगहों पर क्रिकेट ज्यादा देखा जाता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव है और ऐसी परिस्थितियों के बीच पीएसएल जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए माहौल सही नहीं है. इससे सुरक्षा में जोखिम हो सकता है. यहां रह रहे लोगों के बीच टकराव की पूरी उम्मीद है. ऐसे में अमीरात क्रिकेट बोर्ड को इन घटनाक्रमों सावधान कर दिया है."
🚨 NO PSL IN UAE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
A Source close to ECB indicated that the board is unlikely to approve the hosting of PSL in UAE with rising tensions between India & Pakistan. [ANI] pic.twitter.com/40Ytyvj8xk
सूत्र ने आगे कहा, "अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भारतीय संस्करण और आईपीएल के सीजनों को भी होस्ट किया. इसके अलावा यूएई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों की मेजबानी की थी और अब बोर्ड का बीसीसीआई के साथ एक मजबूत रिश्ता का बन गया है."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India vs Pakistan-UAE vs PSL
पाकिस्तान को भारत से भिड़ना पड़ा महंगा, UAE ने PSL को होस्ट करने से किया साफ मना?