न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार टिम साउजी (Tim Southee) ने आखिरकार अपना क्रिकेट किट पैक कर दिया है. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs ENG) सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला है. जीत के साथ क्रिकेट ग्राउंड से टेस्ट क्रिकेट के इस धुरंधर गेंदबाज की विदाई का पल साथी खिलाड़ियों के लिए भी भावुक करने वाला था. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से करारी शिकस्त दी है. यह यादगार मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया था.
बेटी को गोद में लेकर पहुंचे साउदी, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
टिम साउदी राष्ट्रगान के वक्त अपनी बिटिया को गोद में लेकर पहुंचे थे. न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मैच खत्म होने के बाद उन्हें रिचर्ड हेडली ने सम्मानित किया. इस दौरान साउदी काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि ब्लैक कैप पहनना और कीवी टीम का हिस्सा बनना उनका सपना था. वह उन खुशनसीब लोगों में शुमार हैं जिन्हें अपने सपने को पूरा करने का मौका मिला. अपने लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर के लिए उन्होंने टीम के साथियों, सपोर्ट स्टाफ और बोर्ड का शुक्रिया अदा किया.
यह भी पढ़ें: BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
17 साल लंबे करियर में बनाए अहम रिकॉर्ड
टिम साउदी ने 17 साल के लंबे करियर में कई अहम रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 776 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए. इसमें से 391 टेस्ट में, 221 ODI में और 164 विकेट T20I में चटकाए हैं. साउदी ने महज 19 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की टीम के लिए डेब्यू किया था. ट्रेंट बोल्ट के साथ उनकी जोड़ी काफी घातक मानी जाती थी. साउदी को मौजूदा दौर में नई बॉल के साथ खतरनाक गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स में शुमार किया जाता था.
यह भी पढ़ें: Nathan Lyon के बल्ले पर दिखा अनोखा स्टिकर, जानें क्या है मतलब?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Tim Southee Retirement: 776 विकेटों के रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ इस दिग्गज बॉलर का करियर