डीएनए हिंदी: एशेज सीरीज 2023 का तीसरा मुकाबले डेविड वार्नर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. हालांकि जिस तरह से अभी तक मुकाबला चला है. उसे देखते हुए दोनों टीमों के जीतने की उम्मीद बनी हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है. दोनों टीम के गेंदबाजों अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ है. वह पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 बनाकर आउट हो गए. दिलचस्प बात यह है कि दोनों पारियों में वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जैक क्रॉली के हाथों लपके गए. पहली पारी में जब आउट हुए तो सोशल मीडिया पर बड़ा ट्रोल किया गया लेकिन अब उनके स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता भी इस मामले में कूद गए हैं.
ये भी पढ़ें: Gurbaz और Ibrahim ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की उड़ाई धजियां, तोड़ा डाला सचिन और गांगुली का रिकॉर्ड
क्रिस ब्रॉड भी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं और वह आईसीसी के मैच रेफरी के पैनल में शामिल हैं. ब्रॉड ने 18 बार डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. दुनिया के वो ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट किया है. इसके बाद डेविड वार्नर का काफी मजाक बनाया गया. सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम शेयर किए गए. स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड भी इस मामले में पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी डेविड वार्नर का मजाक उड़ाया. उन्होंने एक मीम शेयर किया जिसमें डेविड वार्नर एक बोर्ड पर गिन रहे हैं कि उन्हें ब्रॉड ने कितनी दफा पवेलियन की राह दिखाई है. हालांकि बाद में ब्रॉड के पिता ने वह ट्विट डिलीट कर दिया.
Cant believe an @ICC official match referee is tweeting this https://t.co/TjMTKgQuNE
— Nikhil Ram (@Nikhil_Rams) July 7, 2023
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लीड्स टेस्ट
लीड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 116 रन बना लिए हैं और उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. इन चार बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेल और उस्मान ख्वाजा शामिल हैं. पहली पारी की आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रन की लीड मिली थी. इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स की शानदार 80 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 237 रन बनाने में सफल रही. इंग्लैंड ने पहली पारी में 87 के स्कोर पर ही आधी टीम गंवा दिए थे. आखिरी में मार्क वुड, मोईन अली और बेन स्टोक्स की पारी की बदौलत इंग्लैंड 237 तक पहुंचने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में पूरी भारतीय टीम शर्टलेस होकर नाचने वाली थी, फिर क्यों सौरव गांगूली पड़ गए अकेले
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मिचेल मार्श की शतकीय पारी की बदौलत 263 रन बनाने में सफल रही. इस पारी में डेविड वार्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 85 के स्कोर पर उनके टॉप 4 बल्लेबाज आउट हो गए. हालांकि इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस के बीच अच्छी साझेदारी हुई और इंग्लैंड को 5वें विकेट के लिए 27 ओवर का इंतजार करना पड़ा. दोनों के आउट होने के बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाई और 263 तक ऑलआउट हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वार्नर को फिर बनाया ब्रॉड ने अपना शिकार, इस बार पिता ने भी उड़ाया मजाक