डीएनए हिंदी: इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval, London) में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पांचवें (ENG vs AUS 5th Test) और आखिरी मुकाबले में दोनों की टक्कर जारी है. अभी तक मैच में कभी ऑस्ट्रेलिया भारी पड़ी है तो कभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आया है. पहली पारी में 283 रन बनाकर ऑलआउट होने वाले मेजबान टीम ने कंगारुओं को 295 रन पर समेट दिया. हालांकि एक समय इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 185 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को लीड दिलाकर ही दम लिया. इस दौरान मर्फी ने मार्क वुड (Mark Wood) की गेंद पर तीन ऐसे बेहतरीन छक्के लगाए, जिसकी उम्मीद अंग्रेज गेंदबाज ने कभी नहीं की होगी. 

ये भी पढ़ें: Sanju Samson को मौका देने के लिए Rohit Sharma ने लिया बड़ा फैसला, विराट को किया टीम से बाहर

केनिंगटन ओवल में टॉड मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में संकटमोचन बनकर मैदान पर उतरे. पहली पारी में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले मर्फी ने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए तब कदम रखा, जब कंगारू टीम के 8 विकेट गिर चुके थे और पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया 44 रन पीछे थे. उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए बहुमुल्य रम बटोरे. इस दौरान उन्होंने मार्क वुड को तीन बेहतरीन छक्के लगाए. 

ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर अच्छी शुरुआत दी लेकिन 49 के स्कोर पर वार्नर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने 82 गेंद जरूर खेली लेकिन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. 151 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई. देखते ही देखते मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी भी आउट होकर पवेलियन चले गए. स्टार्क कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाक बेन डकेट को अपना कैच थमा बैठे. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ शानदार साझेदारी की और टीम की डूबती नइया को पार लगाया. 239 के स्कोर पर स्मिथ आउट हुए तो मर्फी ने धमाल मचाया और 34 रन ठोक कर ऑस्ट्रेलिया को 12 रन की बढ़त दिला दी. 

मर्फी ने अपनी पारी में 2 चौके और तीन छक्के लगाए. ये तीनों छक्के उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर लगाए. ऑस्ट्रेलिया 295 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने फिर से आक्रामक रुख अपनाया और तेजी से रन बनाना शुरू किया. 79 रन पर मेजबान टीम को पहला झटका लगा, जब डकेट 42 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ऊपर बल्लेबाजी करने आए और वह भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने 222 रन बना लिए हैं और उनके 6 विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
the Ashes eng vs aus 5th test highlights todd murphy smashed 3 sixes on mark wood england vs australia
Short Title
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Todd Murphy ने Mark Wood को 3 छक्के जड़कर उड़ाए होश, देखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
the Ashes eng vs aus 5th test highlights todd murphy smashed 3 sixes on mark wood england vs australia
Caption

the Ashes eng vs aus 5th test highlights todd murphy smashed 3 sixes on mark wood england vs australia

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने मार्क वुड के खिलाफ 3 छक्के जड़कर उड़ाए होश, देखें वीडियो