डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ओहदा इतना बड़ा हो चुका है कि बड़े बड़े धुरंधर भी उनसे सलाह लेना चाहते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भारत के खिलाफ पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 66 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने भी विराट से सलाह ली थी. हालांकि सलाह लेना आसान होता है कि लेकिन उसे फॉलो करना मुश्किल. कोहली ने जिस शॉट को खेलने के लिए कैरी को मना किया था, एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज को वही शॉट खेलने से पछतावा हो रहा है. एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने एजबेस्टन की पहली पारी में 99 गेंदों में 66 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: नीदरलैंड्स के लिए इस 'पंजाब दे पुत्तर' ने की चौकों की बारिश, पाकिस्तान को हराने वाली टीम को सिखाया सबक 

कैरी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आए थे. कैरी अपने शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आए थे. डब्ल्यूटीसी के फाइनल की पहली पारी में भी वह रिवर्स स्वीप खेलकर 48 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेट वेबसाइट से से बात करते हुए कैरी ने कहा, "पहली पारी में द ओवल में इसे (रिवर्स स्वीप) खेलने की कोई जरूरत नहीं थी. विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने उन्हें रिवर्स स्वीप खेलने के लिए मना किया था. 

रिवर्स स्वीप न खेलने की मिली थी कैरी को सलाह

कैरी ने कहा, "जब आपके पास विराट कोहली और स्टीव स्मिथ  जैसे बल्लेबाज हों और वो ये कहें कि, 'आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?', तो आप शायद उनकी बात सुनते हैं." फिलहाल कैरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में जारी एशेज 2023 के रोमांचक पहले टेस्ट में शामिल हैं. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 386 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाकर मेहमानों को 282 रनों का लक्ष्य दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
the ashes 2023 eng vs aus virat kohli and steve smith advised alex Carey to not play the reverse sweep
Short Title
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नहीं मानी Virat Kohli की सलाह, अब Ashes में खेला तो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
the ashes 2023 eng vs aus virat kohli and steve smith advised alex Carey to not play the reverse sweep
Caption

the ashes 2023 eng vs aus virat kohli and steve smith advised alex Carey to not play the reverse sweep

Date updated
Date published
Home Title

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नहीं मानी Virat Kohli की सलाह, अब Ashes में खेला तो हुआ पछतावा