डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia 3rd Test) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (The Ashes 2023) में मेहमान टीम को इतिहास रचने के लिए अभी और इंतजार करना पडे़गा. हैरी ब्रूक (Harry Brook) की 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और क्रिस वोक्स (Chris Wokes) के नाबाद 32 की बदौलत  इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में अपनी उम्मीद बनाए रखी है. इंग्लैंड ने इस तरह से हेडिंग्ले में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज करने का सिलसिला जारी रखा. उसने 2019 में बेन स्टोक्स की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन इस बार इंग्लैंड के कप्तान नहीं चल पाए. हालांकि ब्रूक ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली और इंग्लैंड ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाकर सीरीज को जिंदा रखा. 

ये भी पढ़ें:  वनडे वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल हुआ अपडेट, जानें कब किस टीम से खेलेगी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट मैच जीते थे और वह अभी सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण इंग्लैंड का स्कोर एक समय छह विकेट पर 171 रन था. अपना दसवां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रूक को ऐसे में वोक्स के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. ब्रूक ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने से पहले 93 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए. ब्रूक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मार्क वुड ने आठ गेंदों पर 16 रन की नाबाद पारी खेली. वोक्स ने स्टार्क पर विजयी चौका लगाया. 

इंग्लैंड लंच के समय लक्ष्य से 98 रन दूर था जबकि उसके छह विकेट बचे हुए थे. स्टार्क इसके बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की वापसी करने की उम्मीद जगा दी थी. इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 27 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसने अपने स्कोर में केवल 15 रन जोड़े थे कि स्टार्क ने बेन डकेट को LBW आउट कर दिया. मोईन अली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. यह ऑलराउंडर पहले भी यह भूमिका निभा चुका है लेकिन इस बार ब्रैंडन मैकुलम का यह दांव नहीं चला. मोईन ने 15 गेंदों का सामना करके पांच रन बनाए. स्टार्क की 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गई गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था. 

ये भी पढ़ें: सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद सुनील छेत्री का ये है अगला टारगेट

इसके बाद जो रूट ने क्रीज पर कदम रखा लेकिन वह भी केवल 21 रन का योगदान दे पाए. इस बीच मिचेल मार्श ने दूसरे छोर को संभाले रखने वाले सलामी बल्लेबाज जॉक क्राउली को विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को करारा झटका दिया. रूट और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. जब लग रहा था कि आस्ट्रेलिया के लिए यह साझेदारी खतरनाक हो सकती है तब रूट ने पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया. 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में आया हरमनप्रीत का तूफान, 98 गेंदों में ही भारत को दिला दी धमाकेदार जीत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
the ashes 2023 eng vs aus headingley leeds england beat australia to alive in 5 match test series ben stokes
Short Title
लीड्स में इंग्लैंड ने किया पलटवार, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
the ashes 2023 eng vs aus headingley leeds england beat australia to alive in 5 match test series ben stokes
Caption

the ashes 2023 eng vs aus headingley leeds england beat australia to alive in 5 match test series ben stokes 

Date updated
Date published
Home Title

लीड्स में इंग्लैंड ने किया पलटवार, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया