क्रिकेट के दुनिया से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को एक क्रिकेट मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा है. जिसके बाद उनको एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तमीम ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग के लिए मैच खेल रहे थे. जिस दौरान ये घटना घटी. हालांकि मिली खबरों के मुताबिक अभी वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
Tamim Iqbal suffered a heart attack while playing a game in the ongoing Dhaka Premier League, reports @a_atifazam.
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 24, 2025
Details: https://t.co/05YR8dYI07 pic.twitter.com/nAEmRNc8l6
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर ने बताया कि तमीम इकबाल को सीने में दर्द की शिकायत थी. जिसकी वजह से उनको अस्पताल लेकर जाया गया. जहां पर तमीम की ईसीजी जांच की गई. जिसमें पता चला की उनको दिल का दौरा बड़ा है.
तमीम इकबाल अभी ढाका के फाजिलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती है. जहां डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं.मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब बनाम शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से खेल रहे थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारुप से संन्यास ले चुके हैं. वो अब सिर्फ लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं.
जिसमें तमीम इकबाल के बल्ले से टेस्ट में 5134 रन और वनडे में 8357 रन बनाए है. वही टी20 क्रिकेट में तमीम ने 1758 रन देखने को मिले हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tamim Iqbal Heart Attack: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती