ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल को एक कोकीन मामले में दोषी पाया गया है. मगर एक केस में उनको क्लीन चिट दे दी गई है. स्टुअर्ट मैकगिल को कभी शेन वार्न का सबसे बड़ा मुकाबला था. उनको वार्न की वजह से ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन 44 टेस्ट मैच में ही स्टुअर्ट मैकगिल ने 208 विकेट झटके थे. सिडनी जिला कोर्ट ने उनको अप्रैल 2021 में 1 किलो कोकीन मामले में बरी कर दिया गया है. वही ड्रग के आपूर्ति केस में स्टुअर्ट मैकगिल को दोषी पाया गया है.
🚨Former Australian spinner Stuart Macgill has been found guilty of taking part in a drug deal, but has been acquitted from the charge that he knew the scale of the deal 🚨
— Cricketism (@MidnightMusinng) March 13, 2025
- His sentencing to take place in 8 weeks pic.twitter.com/RUu2Wqpq0F
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फैसले के दौरान स्टुअर्ट मैकगिल के फेस पर ज्यादा भाव नहीं थे. इस स्टार को 8 हफ्ते के बाद सजा सुनाई जाएगी.
शेन वार्न को देते थे टक्कर
स्टुअर्ट मैकगिल ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेल है. जिसमें उनके नाम 208 विकेट और 6 विकेट हैं. वो एक समय पर शेन वार्न को टक्कर देते थे. मगर उनकी वजह से मैकगिल को ज्यादा मौके ऑस्ट्रेलिया के टीम नहीं मिल सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Stuart MacGill: एक समय पर शेन वॉर्न से थी टक्कर, अब कोकीन मामले में पाया गया दोषी