चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी. वही इस हार के साथ टीम खिताब के रेस से बाहर हो गई. जिसके ठीक एक दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों क्रिकेटर के एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि वो काफी मायूस हैं. आइए जानें कोहली ने क्या दिया रिएक्शन?
विराट कोहली ने क्या कहां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों के लिप्सिंग पर ध्यान देने पर साफ पता चल रहा है कि आखिर क्या बातचीत चल रही है. विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ से पूछा कि क्या आखिरी मैच में है.
Kohli asked Smith - 'Last?'.
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) March 5, 2025
His face changed when Smith said Yes.
Thank you Smithy. Keep playing Tests for as long as you can💙pic.twitter.com/Rabk9I6adS
इसपर स्मिथ ने जवाब दिया की हां. इसके बाद विराट कोहली के फेस का एक्सप्रेशन पूरा तरह से बदल गया. वो स्मिथ के फैसले से मायूस लग रहे थे.
अपने आखिरी वनडे मैच में खेली गजब की पारी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने आखिरी वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. स्मिथ की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल तक पहुंची. वही उन्होंने भारत के खिलाफ ऐसे समय पर पारी खेली. जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरुरत थी.
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनकी इस पारी के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि स्मिथ वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Steve Smith Retirement: स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट पर मायूस हुए विराट कोहली, दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO