आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से धुल चटा दी. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की हालत शुरूआत में ही खराब हो गई. उन्होंने पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए 50 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद संजू सैमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बीच एक 111 रनों की साझेदारी देखने को मिली. तभी हर्षल पटेल ने संजू(66) को क्लासेन के हाथों कैच आउट करवा दिया. जिसके थोड़ी देर बाद ही जुरेल भी जंपा का शिकार बन गए.
लगातार 2 विकेट गिरने से राजस्थान रॉयल्स मैच से बाहर हो गई. मगर उसके बावजूद शुभम दूबे और शिमरोन हेटमायर ने अच्छी पारी खेली. शुभम ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. वही हेटमायर के बल्ले से 42 रनों की पारी देखने को मिली. इनसबकी पूरी मशक्कत के बाद भी राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 242 रन ही बना सकी.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटले और सिमरनजीत सिंह को मिले. दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए. वही मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा की झोली में 1-1 सफलता आई.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले खेलते हुए हैदराबाद ने बॉलरों के धागे खोल दिए. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी देखने को मिली. अभिषेक के आउट होने पर ईशान किशन ने हेड का पूरा साथ दिया.
हेड और किशन ने हैदराबाद को 10 ओवर में ही 130 रनों की पार पहुंचा दिया. इसके बाद ट्रेविस हेड( राजस्थान के बॉलर तुषार देशपांडे का शिकार बन गए. उनके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने छोटी मगर अहम पारी खेली. वही हेनरिक क्लासेन 14 गेंदों पर 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वही महेश तीक्षणा ने 2 विकेट झटके. जबकि संदीप शर्मा के नाम 1 सफलता रही.
- Log in to post comments

SRH VS RR: SRH ने जीत के साथ किया श्री गणेश, RR को 44 रनों से मिली करारी हार