भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी ने फरवरी में प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स पीछे रह गए. इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का तोहफा आईसीसी ने शुभमन  को दिया है. गिल ने फरवरी के महीने में 5 वनडे मैच खेले. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत 406 रन निकले थे.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस अवॉर्ड को 2 और दावेदार थे. जिसमें स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स का नाम शामिल था. शुभमन गिल का ये तीसरा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब है. इसके पहले उन्होंने साल 2023 में जनवरी और सितंबर में ये अवॉर्ड जीता है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया था कमाल 

शुभमन गिल वनडे के प्रारुप में भारत के भरोसेमंद खिलाड़ी बनाते जा रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया किया. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली थी. 

जिसकी वजह से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों ही शुरुआती मैच जीत लिए थे. गिल ने इस टूर्नामेंट में 47 की औसत से 188 रन बनाए. 

स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स रह गए पीछे

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने फरवरी के महीने में 5 मैच खेले. जिसमें उनके बल्ले से 285 रन देखने को मिले थे. वही स्टीव स्मिथ ने फरवरी महीने में 2 टेस्ट मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेले और 5 वनडे मैच भी हिस्सा लिया. स्मिथ ने टेस्ट में 272 रन बनाए. जबकि वनडे प्रारुप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जिसकी वजह से शुभमन गिल बाजी मार गए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Shubman Gill Win ICC Player of the Month award beat Steve Smith and Glenn Phillips
Short Title
शुभमन गिल ने जीता ICC अवॉर्ड, स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स रह गए पीछे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SHUBMAN GILL
Date updated
Date published
Home Title

शुभमन गिल ने जीता ICC अवॉर्ड, स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स रह गए पीछे

Word Count
340
Author Type
Author
SNIPS Summary
शुभमन गिल को आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया है. गिल के साथ इसमें स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स भी दावेदारी कर रहे थे.