आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैड का दौरा करेगी. जिसमें जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी के पद से मुक्ति किया जा सकता है. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1 मैच जीता था. इसके अलावा बुमराह 2 और टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी के तलाश में है. जो 5 टेस्ट मैच में भारत के लिए उपलब्ध रहे. जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इस दायरे में नहीं आते हैं.
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांचों मैच नहीं खेलेंगे. इसलिए इस दौरे पर बीसीसीआई 2 उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहती. वो चाहते हैं कि कप्तान और उप कप्तान ऐसा सुनिश्चित हों और जो सभी पांच टेस्ट खेले.
शुभमन या पंत किसी एक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया उपकप्तान मिल सकती है. चयनकर्ता एक युवा चेहरे की तलाश में है. जो भविष्य में टीम की कप्तानी संभाल सके. मौजूदा टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से केवल दो ही प्लेयर इसमें फिट बैठते हैं. जिसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. शुभमन की उम्र मौजूद समय में 25 साल है. वही ऋषभ पंत 27 साल के हैं. इसके अलावा नियमित खिलाड़ी विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल, 30 साल के ऊपर हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 23 साल के होने के कारण बहुत युवा माने जा रहे हैं.
शुभमन गिल को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. क्योंकि उनको वनडे में चयनकर्ता ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. वही आईपीएल 2025 में गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनको उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
यहां भी खबर पढ़े- PBKS VS LSG: ऋषभ पंत फिर हुए फेल, संजीव गोयनका नहीं छिपा पाए मायूसी; VIDEO हुआ वायरल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, बीसीसीआई करेगी जल्द ऐलान!