भारत के लिए हर बार ट्रेविस हेड सबसे बड़ा खतरा रहते हैं. पिछले कई मौकों पर हेड ने भारत के हाथ से जीत छीन चुके हैं. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हेड ने भारत को ऐसे जख्म दिए थे. जो आज भी फैंस के दिला में बसे हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी हेड उसी रास्ते पर चल रहे थे. मगर भारत के मिस्ट्री मैन ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया और 38 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
वही वरुण को विकेट दिलाने में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. गिल ने दौड़ लगाते हुए हेड का शानदार कैच पकड़ा. जिसके बाद पूरे मैदान पर खुशी की लहर दौड़ गई. मगर इसी बीच ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत गिल को पास बुलाया और चेतावनी दे दी. आइए जानें क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा.
अंपायर ने क्यों दी चेतावनी
ट्रेविस हेड दुबई में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय पर खतरनाक नजर आ रहे थे. उन्होंने 39 रनों की छोटी पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. कप्तान रोहित हेड को पवेलियन भेजने के लिए मिस्ट्री मैन वरुण चक्रवर्ती को 9वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी. उन्होंने ओवर के दूसरे गेंद पर ही हेड को आउट कर दिया. शुभमन गिल ने दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा. मगर उन्होंने गेंद को पकड़ते ही उसे तुरंत फेंक दिया.
India's HEADACHE is gone! #VarunChakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x
इसके थोड़ी देर बाद मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने शुभमन गिल को बुलाया और चेतावनी दे दी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि क्रिकेट के नियमों के मुताबकि गेंद को पकड़ने के बाद उस पर पूरी तरह से कंट्रोल रहना चाहिए. अंपायर की बात को गिल ने बड़ी ध्यान से सुना.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Shubman Gill: ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को क्यों मिली चेतावनी, जानें पूरा मामला