आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या पहली बार गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेलते हुए नजर आए. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को अपनी जाल मे फंसा लिया. हार्दिक ने गिल को नमक धीर के हाथों कैच आउट करवा. जिसके बाद हार्दिक का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुजरात टाइटंस की टीम को पावरप्ले में तगड़ी शुरूआत मिली थी. साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई. इन दोनों के आगे मुंबई इंडियंस के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे. मगर फिर कप्तान हार्दिक पांड्या ने कमान संभाली और अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी.
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हार्दिक का शिकार बने गिल
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को आउट किया है. उन्होंने इस मामले में दीपक चाहर की बराबरी कर ली है. गिल चौथी बार हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हुए हैं.
Indian Premier League 2025, GT vs MI 🚨
— ANU..🇱🇷 (@anukhaliya) March 29, 2025
Hardik Pandya dismissed Shubman Gill for 38 runs in 27 balls; caught by Naman Dhir
Gujarat Titans - 78/1 after 8.3 overs#GTvMI #GTvsMI #MIvsGT #MIvGT #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #MIvsGT pic.twitter.com/6NJzrF1Pyd
शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 38 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौका और 1 छक्का देखने को मिला.
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शुभमन गिल को आउट करने वाले गेंदबाज
4 - हार्दिक पंड्या*
4- दीपक चाहर
4 - एनरिक नॉर्टजे
3- युजवेंद्र चहल
3-भुवनेश्वर कुमार
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

GT vs MI: हार्दिक पांड्या की जाल में फंसे शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर रिएक्शन हुआ वायरल