पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया. जिसमें आरसीबी के एक्स खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई. बारिश की वजह से मुकाबला सिर्फ 14-14 ओवर का ही खेला गया. चहल ने इस मैच में ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा का विकेट अपने नाम किया.
मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चहल की खतरनाक गेंदबाजी का राज खोला है. आइए जानते हैं कि युजवेंद्र को लेकर अय्यर क्या बोले?
यजुवेंद्र चहल की शुरुआत रही थी खराब
आईपीएल 2025 के पहले पांच मैचों में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. क्योंकि उन्होंने डिफेंसिव लेंथ पर गेंदबाजी की और अपने स्पेल में किफायती साबित हुए. हालांकि गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चहल ने चार विकेट चटकाए और आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर (111) का बचाव करने में पंजाब किंग्स की मदद की थी.
वही इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी चहल कमाल के नजर आए. उनको खेलने में बल्लेबाजों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने अब 7 मैच में 8 विकेट झटक लिए हैं. उसमें से 6 विकेट पिछले 2 मैच में चहल को मिले हैं.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने जमकर की तारीफ
आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि चहल को अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने के लिए कहा था. आगे अय्यर बोले कि व्यक्तिगत रूप से मैंने चहल से बात की और मैंने उनसे कहा कि आप एक मैच विजेता हैं.
आपको हमें जितना संभव हो सके विकेट दिलाने की जरूरत है. आपको डिफेंसिव रहने की जरूरत नहीं है. उनके पास वापसी करने की क्षमता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RCB VS PBKS: श्रेयस अय्यर की इस बात से युजवेंद्र चहल की बदल गई किस्मत, मैंने उससे कहा...