भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की थी. जिसके बाद से अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत मिल सकी. अय्यर ने अबतक खेले गए 4 मैचों में 48.95 की औसत से 195 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनके इस प्रदर्शन का तोहफा बीसीसीआई जल्द ही दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर की भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है. अय्यर के घरेल क्रिकेट में नहीं हिस्सा लेने पर बीसीसीआई ने उनपर कार्रवाई करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब उनकी इसमें एक बार फिर एंट्री हो सकती है.
वही खबरें ऐसी भी हैं कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान हो सकता है. क्योंकि इन दोनों ने टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है. वही टेस्ट क्रिकेट में रोहित और कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. जिसकी वजह से बीसीसीआई इनका डिमोशन कर सकती है. अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा A+ की कैटेगरी में शामिल हैं. जो बीसीसीआई की सबसे बड़ी कैटेगरी हैं.
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तय होगी कैटेगरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यानि बीसीसीआई जल्द ही क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा फैसला ले सकती है.
इन सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई कैटेगरी देगी. बीसीसीआई में A+, A, B और C कैटगरी हैं. जिसमें 7, 5, 3 और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BCCI Central Contract: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छे प्रदर्शन का श्रेयस अय्यर को मिलेगा तोहफा! BCCI ने बनाया प्लान