डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन बड़ी खुशखबरी मिली है. आपको बता दें कि शिखर धवन फिलहाल इंग्लैंड में हैं और लंदन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को सपोर्ट करने द ओवल के मैदान पर भी गई. हालांकि जो उन्हें खुशखबरी मिली है वो क्रिकेट से नहीं बल्कि उनके अपनों से मिली है. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद धवन का बेटा जोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है लेकिन अब कोर्ट ने जोरावर को भारत लाने का फैसला सुनाया है. इस तरह धवन अपने 9 साल के बेटे से 3 साल बाद मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें: गलतियों से न सीखने की है टीम इंडिया की पुरानी आदत, तभी ICC Finals में होता है ऐसा हाल

बता दें कि शिखर धवन का बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां आयशा के साथ तब से रह रहा है जब दोनों के रिश्तों में दरार आई थी. दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट ने धवन की पत्नी को बेटे जोरावर को भारत लाने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने यह भी कहा कि सिर्फ मां का ही उसके बच्चे पर अधिकार नहीं होता है.आपको बता दें कि साल 2020 में शिखर धवन की पत्नी आयशा ने अलग होने की बात ही थी और आरोप लगाया था कि धवन उन्हें टाइम नहीं दे रहे हैं. उसके बाद से वह बच्चों को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गईं. तब से धवन के 9 साल के बेटे जोरावर अपनी मां के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे थे. 

धवन ने अपनी वाइफ पर लगाया था ये आरोप

आपको बता दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बीच तलाक के साथ बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. धवन ने इससे पहले कोर्ट में एक अर्जी दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी आयशा उनकी छवि खराब करना चाहती है. इससे पहले भी जब कोर्ट ने जोरावर को भारत लाने का आदेश दिया था तब आयशा ने कहा थी कि उसे स्कूल जाना होता है. अब फिलहाल स्कूल्स की छुट्टियां पड़ी हुई हैं. ऐसे में कोर्ट ने धवन के बच्चे को उनके परिवार से मिलने का आदेश जारी किया. 

ये भी पढ़ें: गेंद आई और गई बस देखते रह गए Shubman Gill, मायूस चेहरे के साथ लौटे पवेलियन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
shikhar dhawan is going to meet his son after 3 years ayesha has to come india in family court
Short Title
Shikhar Dhawan के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल बाद अपने 9 साल के बेटे से मिलेंगे गब्ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shikhar dhawan is going to meet his son after 3 years ayesha has to come india in family court
Caption

shikhar dhawan is going to meet his son after 3 years ayesha has to come india in family court

Date updated
Date published
Home Title

Shikhar Dhawan के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल बाद अपने 9 साल के बेटे से मिलेंगे गब्बर