पाकिस्तान ने भारत के साथ किए गए सीजफायर उल्लंघन को तोड़ दिया. उन्होंने 10 मई की रात भारत के बॉर्डर इलाके में बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे. जिसको भारतीय सेना ने ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के साथ सीजफायर समझौता किया था. इस भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को फटकार लगाई है. 

शिखर धवन ने इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर टूट पड़े थे. अफरीदी ने भारतीय सेना पर सवाल खड़े किए थे. जिसपर धवन ने करार जवाब दिया था. पाकिस्तान के युद्धविराम के समझौते को तोड़ने पर भारतीय बल्लेबाज का गुस्सा जायजा है. धवन से पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान की लताड़ लगाई थी. 

पाकिस्तान पर जमकर बरसे धवन  

पाकिस्तान ने भारत के साथ किए गए सीजफायर समझौते का उल्लघंन किया है. जिसपर भारतीय सरकार के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि   सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. 

इन सबपर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया. 

धवन दे चुके हैं पाकिस्तान को युद्ध की चुनौती

शिखर धवन ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें धवन ने युद्ध की खुली चुनौती दे डाली थी. सोशल मीडिया पर शिखर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की.

पहलगाम हमले के बाद से शिखर धवन पाकिस्तान पर हमलावार है. जिसमें भारत के 26 लोगों की पाक आतंकियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Shikhar Dhawan got furious over Pakistan ceasefire violation india attack pak
Short Title
घटिया देश ने फिर...पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर आग बबूला हुए शिखर धवन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shikhar dhawan angry
Date updated
Date published
Home Title

घटिया देश ने फिर...पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर आग बबूला हुए शिखर धवन, पड़ोसी देश को लगाई फटकार

Word Count
368
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लघंन किया गया. जिसका जवाब भारतीय सेना सख्ती तौर पर दिया और पाकिस्तान के ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया. भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन का इस गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके पाकिस्तान की लताड़ लगाई है.