चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. 29 साल के बाद पाकिस्तान के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा था. जिसमें मेजबान पाकिस्तान के खाते में ही एक भी जीत नहीं आई.  

वही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाया जा सकता है.  रिजवान को अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान की सफेद बॉल प्रारुप का कप्तान बनाया गया था. मगर वो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े ICC टूर्नामेंट में शायद PCB की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. 

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद रिजवान को पीसीबी टी20 प्रारुप के कप्तानी से हटा सकती हैं. इसके अलावा बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को भी टी20 टीम बाहर किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

हेड कोच की होगी छुट्टी 

पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच आकिब जावेद की पीसीबी छुट्टी कर सकती है.

उनके जगह पर पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर सकलैन मुश्ताक को नया हेड कोच बनाया जा सकता है. खबरों के अनुसार मोहसिन नकवी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. 

कब खेली जाएगी सीरीज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ सफेद बॉल पर सीरीज पर होगी. जो 16 मार्च से खेली जाएगी. इस सीरीज में 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Shadab Khan is likely to lead the Pakistan T20I squad for New Zealand tour Rizwan has been removed captaincy
Short Title
रिजवान पर चलेगा चाबुक, हेड कोच की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammad Rizwan
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान पर चलेगा चाबुक, हेड कोच की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

Word Count
305
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मोहम्मद रिजवान पर बड़ा फैसला ले सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को नया कप्तान मिल सकता है.