डीएनए हिंदी: भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारी है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को ओवल के मैदान पर 209 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब जीता है. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी काफी नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने के फैसले पर हैरानी जताई है. हालांकि दिग्गज क्रिकेटर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सीधे तौर पर इशारा कोच और कप्तान की ओर ही है. भारतीय टीम की हार ने क्रिकेट फैंस को काफी निराश किया है. 

भारत की हार पर जताई निराशा, अश्विन को लेकर उठाए सवाल 
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की बधाई दी. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के पहली पारी में लगाए शतक की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत की नींव रखी थी. साथ ही, अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि नंबर 1 टेस्ट बॉलर को प्लेइंग 11 में नहीं लेने का फैसला मुझे ठीक नहीं लगा.

यह भी पढ़ें: नहीं जीत पाए WTC 2023 का फाइनल तो Rohit Sharma ने ICC को ही दे दी सलाह, नियम बदलने की अपील  

राहुल द्रविड़ ने अश्विन पर दी सफाई 
मैच के बाद मीडिया से बातचीत में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर रखने के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि बारिश के हालात देखते हुए यह फैसला किया गया था कि चौथे गेंदबाज के तौर पर पेसर को तरजीह दी जाए. बता दें कि मैच में टीम सिर्फ एक स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ उतरी थी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया गेंद और बल्ले दोनों से हावी नजर आई और मैच के पहले दिन से अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें: 'उन्हें नहीं सिखाया जा सकता कि बल्लेबाजी कैसे करनी है', इन बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रोहित का गुस्सा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
sachin tendulkar slams team india playing 11 selection says ashwin should be in team after wtc final loss
Short Title
WTC में हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर भड़के Sachin Tendulkar, ट्विट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sachin Tendulkar Tweet On WTC Final Loss
Caption

Sachin Tendulkar Tweet On WTC Final Loss

Date updated
Date published
Home Title

WTC में हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर भड़के Sachin Tendulkar, ट्विटर पर लगाई दोनों की क्लास