आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर आरआर ने 200 से अधिक रनों का टारगेट महज 16 ओवरों के अंदर चेज किया था. उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं अब मुंबई को भी अपने घर पर हराकर आईपीएल की प्लेऑफ में वापसी करना चाहेगी. लेकिन आरआर के लिए एमआई के खिलाफ जीत इतनी आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं कि जयपुर की पिच कैसी है और यहां पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा होता है. 

आरआर वर्सेस एमआई मैच के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को अनुकूल मानी जाती है. गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है. पिछले मैच में दोनों पारियों में 200 रनों का आंकड़ा पार किया था. गेंदबाजों की उस मैच में खूब धुनाई हुई थी. राजस्थान ने उस टारगेट को 15.5 ओवर में चेज कर दिया था. आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज सफल बन गया है. 

सवाई मानसिंह स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड 

आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर अब तक 60 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 21 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 39 बार जीत हासिल की है. इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रनों का है. वहीं सबसे छोटा टोटल 59 रन का है. 

आरआर बनाम एमआई हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 मैच जीते हैं. वहीं राजस्थान की टीम 14 बार जीत चुकी है. हालांकि आंकड़ों  के हिसाब से मुंबई का पलड़ा राजस्थान पर भारी है. लेकिन इस बार दोनों टीमों के लिए जीत आसान नहीं होगी. आरआर-एमआई मैच रोमांचक हो सकता है.   

राजस्थान रॉयल्स की टीम

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और फजलहक फारूकी.

मुंबई इंडियंस की टीम

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर और बेवॉन जैकब्स.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rr vs mi pitch report in hindi ipl 2025 sawai mansingh Jaipur stadium pitch analysis rajasthan royals vs Mumbai Indians Vaibhav suryavanshi vs jasprit bumrah
Short Title
जयपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाजों का होगा बोलबाला, जानें कैसी है पिच रिप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RR vs MI Pitch Report
Caption

RR vs MI Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

जयपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाजों का होगा बोलबाला, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट

Word Count
428
Author Type
Author
SNIPS Summary
RR vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानें पिच रिपोर्ट कैसी है.