मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा नाम के स्टैंड का का उद्घाटन किया गया. इस दौरान रोहित का पूरा परिवार मैदान में मौजूद था. हिटमैन के माता-पिता ने बटन दबाकर स्टैंड का अनावरण किया. जिसे देखकर रोहित शर्मा की जीवनसाथी रितिका सजदेह इमोशनल हो गई. उन्होंने अपने आंसू को रोकने की कोशिश की मगर आंखों से खुशी के आंसू बहाने लगे.
रितिका सजदेह हर मैच में पति रोहित को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुंचती है. ऐसे में अब वो अपने पति के नाम के स्टैंड में बैठकर मुकाबला देख पाएगी. जोकि जाहिर तौर पर एक भावुक पल है. सोशल मीडिया पर रितिका के रोने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैमिली को रोहित ने कहा थैंक यू
रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम के स्टैंड का उद्घाटन होने पर काफी खुश नजर आए. बोरिवली से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक रोहित का सफर काफी कमाल का रहा है. उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार 2 आईसीसी खिताब जीते हैं. जिसका इंतजार भारतीय टीम 12 साल से कर रही थी. रोहित शर्मा स्टैंड के अनावरण पर हिटमैन बोले कि जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था. आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं.
VIDEO | Indian ODI skipper Rohit Sharma's stand unveiled at Wankhede Stadium in Mumbai.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/c4QzTzzeCo
लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं. यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना. मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता. मैं बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा आखिरी में कहा कि मेरा परिवार, माता पिता, भाई और पत्नी यहां है . उन्होंने मेरे लिये जो भी कुर्बानियां दी है. मैं कृतज्ञ और आभारी हूं .
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा के सामने अचानक क्यों रोने लगी वाइफ रितिका सजदेह, देखें वायरल VIDEO