चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy Final 2025) के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने की चर्चा है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम सामने आ रहा है. रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविद कह सकते हैं.
हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों को नकार दिया था. लेकिन अगर यह बात सच है तो सवाल उठने लग गए हैं कि उनकी जगह पर टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? वनडे में टीम की कौन कमान संभालेगा? इसमें तीन खिलाड़ियों का नाम आगे चल रहा है. ये खिलाड़की कौन हैं आइये जानते हैं.
शुभमन गिल
रोहित शर्मा के बाद कप्तान के तौर पर पहली दावेदारी शुभमन गिल की मानी जा रही है. गिल मौजूदा समय में टीम के उप कप्तान भी हैं. 25 साल के शुभमन गिल के पास IPL गुजरात टाइंटस की कप्तानी का अनुभव भी है. आगामी 2027 विश्व कप से पहले उनके अनुभव में और सुधार होने की उम्मीद है. तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला अच्छा चलता है. चैंपियंस ट्रॉफी में भले ज्यादा रन नहीं बनाए हों, लेकिन उससे पहले खेली गईं सीरीज में गिल ने बल्लेबाजी से धमाल मचाया था.
हार्दिक पांड्या
कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या का नाम भी चल रहा है. पांड्या को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीकने के बाद उप कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी थी. लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने धांसू प्रदर्शन के कारण एक बार फिर हार्दिक लीडरशिप ग्रुप बनने की रेस में हैं. हार्दिक पंड्या का लिमिटेड ओवरों में प्रदर्शन भी शानदार रहा है. 2024 में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने IPL का खिताब जीता था.
जानें तीसरा खिलाड़ी कौन?
इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्मेदारी नहीं दी गई तो तीसरा नाम श्रेयस अय्यर का है. अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धमाल मचाया था. श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की चौथे नंबर की बल्लेबाजी को मजबूत किया है. IPL में कोलकाता नाइट राडर्स की कप्तानी का भी उन्हें नॉलेज है. ऐसे में रोहित शर्मा की जगह वह भी एक विकल्प हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Rachin Ravindra: करोड़ों के मालिक हैं स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र,
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rohit Sharma
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगर रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, तो कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान, इन 3 नामों की चर्चा