टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास लेने की अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है. दुबई में रविवार को रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर (IND Vs NZ Final) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम किया है. इस मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने आखिरी में कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अभी वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहा. रोहित के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि कप्तान ने संकेत दिए हैं कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. पहले ऐसे दावे किए जा रहे थे कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया संन्यास पर जवाब
कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे. उन्होंने टीम की परफॉर्मेंस और टूर्नामेंट जीतने से जुड़े सवालों के जवाब दिए. आखिरी में उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि फिलहाल वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं होने वाला हूं. फाइनल में रोहित ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए. इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने दिखा दिया कि हिटमैन अब फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया था.
🚨 ROHIT SHARMA IS COMING FOR 2027 WORLD CUP 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
- The Hitman Rohit Sharma is not going anywhere..!!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/heCvXQ90nz
यह भी पढ़ें: देश के साथ दिग्गजों ने भी स्पष्ट किया, रोहित शर्मा के लिए वक्त अभी संन्यास का नहीं है!
वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं हिटमैन
रोहित शर्मा ने पहले भी स्पष्ट कहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वनडे क्रिकेट खेलना अभी भी उनकी प्राथमिकता में हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसे दावे किए जाते रहे हैं कि गौतम गंभीर और कप्तान के बीच सहज संबंध नहीं हैं. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रोहित ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कि हिटमैन की कप्तानी में ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

संन्यास पर रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब
Rohit Sharma ने रिटायरमेंट पर दे दिया जवाब, जानें किसकी कप्तानी में भारतीय टीम खेलेगी 2027 वर्ल्ड कप