मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 काफी विवादित रहा था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने पर काफी बवाल हुआ था और टीम प्वाइंट्स टेबल पर भी नीचे रही थी. खुद मुंबई के दर्शकों ने कप्तान हार्दिक पंड्या को समर्थन नहीं दिया था. आईपीएल 2025 में भी टीम का अब तक का सफर खास रोमांचक नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ सैलरी देकर रिटेन किया है, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही दिख रहा है. दो मैचों में रोहित के फॉर्म पर लगा ग्रहण तो स्पष्ट दिखा ही, उनकी असहजता भी फैंस के लिए निराश करने वाली है. रोहित क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं और यह ज्यादा बड़ा संकट नजर आ रहा है.
मुंबई इंडियंस के लिए बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा ?
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 16.30 करोड़ की रकम पर रिटेन किया है. इस सीजन में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला. रोहित और विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इसके बावजूद आईपीएल में दोनों की ब्रांड वैल्यू बरकरार है. हालांकि, पिछले दो मैच में उनकी परफॉर्मेंस देखकर लग रहा है कि शायद वह टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे बोझ न बन जाएं. रोहित इस सीजन के पहले मुकाबले में 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरे मैच में भी 4 गेंद में 8 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. रोहित के साथ समस्या आ रही है कि वह क्रीज पर टिक नहीं पा रहे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी पहले जैसा आत्मविश्वास नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL में सबसे पहले 99 रनों पर आउट हुआ था ये बल्लेबाज
पिछली 10 पारियों में बुरी तरह फेल रहे हैं हिटमैन
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों और कप्तान में शुमार किए जाते हैं. उनकी कप्तानी में ही टीम ने 5 बार खिताब जीता है. हालांकि, पिछला सीजन रोहित के लिए अच्छा नहीं रहा और इस सीजन में भी वह कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. पिछली 10 आईपीएल पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं. 2 बार ही वह 30 से ऊपर का आंकड़ा छू सके हैं और 6 बार तो वह सिंगल डिजिट में ही रन बना सके हैं. ऐसे में स्पष्ट लग रहा है कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रोहित क्रीज पर टिकने में ही संघर्ष कर रहे हैं. ये आंकड़े उनकी प्रतिभा और कद के साथ मेल नहीं खाते हैं.
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: राजस्थान और चेन्नई के मैच में कमाल करेंगे ये 5 खिलाड़ी, स्पिनरों के बीच होगी टक्कर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा
Mumbai Indians के लिए बोझ बनते जा रहे हैं रोहित शर्मा? 16 करोड़ की सैलरी के बदले परफॉर्मेंस में डब्बा गोल