वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के स्टैंड का उद्घाटन किया गया. भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनका परिवार इस समारोह में शामिल हुआ. वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य लोग भी मौजूद रहे.
रोहित के अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया गया. इस दौरान दोनों दिग्गज मैदान में भी मौजूद रहे.
स्टैंड के उद्घाटन के बाद रोहित ने कहा कि जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था. आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं. यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना. मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता. मैं बहुत आभारी हूं.
#WATCH | Mumbai | At the inauguration ceremony of a stand in Wankhede to be named after him, Indian ODI men's cricket team captain Rohit Sharma says, "It will be a surreal feeling on 21st when I come here and play against Delhi Capitals, representing Mumbai Indians, and to have a… pic.twitter.com/Jw8TflEP0Y
— ANI (@ANI) May 16, 2025
मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से संन्यास ले लिया है. जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा. वही भारत के लिये यहां खेलना मेरे लिए और भी काफी खास होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rohit Sharma Stand: हिटमैन को मिला खास सम्मान, वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का हुआ उद्घाटन