आईपीएल 2025(IPL 2025) से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने की वजह से इतने मुकाबले से बाहर हो गए है. उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं. सैमसन 2 दिन पहले ही टीम के साथ जुड़े थे. जिसके बाद उनको बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए भी देखा गया.
इतने मैचों में नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 में शुरुआत 3 मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. जिसकी वजह से रियान पराग कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. सैमसन अभी अपनी उंगली के चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. जिसकी वजह से एनसीए ने उनको बल्लेबाजी करने की परमिशन तो दे दी है. मगर विकेटकींपिग को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है.
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 20, 2025
Sanju Samson will play as a pure batter in the first three games of the upcoming IPL season, as he has yet to receive clearance from the BCCI Centre of Excellence (NCA) for wicket-keeping and fielding 🧤❌
He will return as captain once he is fully fit.… pic.twitter.com/HqguSbeQT1
संजू सैमसन का इस्तेमाल इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम करेगी. जिसकी वजह से वो कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि आईपीएल नियमों के मुताबिक इम्पैक्ट खिलाड़ी टीम की कप्तानी नहीं कर सकता है.
23 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. जिसकी तैयारी में दोनों ही टीमें जुटी हुई है. ये मुकाबला 3.30 बजे शुरु होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025: संजू सैमसन की जगह ये खिलाड़ी बना राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, इतने मैचों में नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा