डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. रिंकू सिंह दून में चल रही 39वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में रिंकू उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हैं. स्थानीय लोगों और विपक्षी खिलाड़ियों के बीच भी आईपीएल के सुपरस्टार को अपने बीच देखने को लेकर काफी उत्सुकता है. हाल ही में केकेआर का स्टार क्रिकेटर मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं और उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
धोनी भी दून में खेल चुके हैं गोल्ड कप
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई जाने-माने खिलाड़ी भी दून में गोल्ड कप खेल चुके हैं. आईपीएल के बाद रिंकू सिंह के फैंस को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में भी शामिल किया जाएगा. हालांकि युवा खिलाड़ियों की कोशिश रहती है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश करें. बीसीसीआई ने भी स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन मायने रखता है. रिंकू को भी टीम इंडिया का टिकट पाने के लिए घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: सिराज-शार्दुल के बाद किंग और प्रिंस कर दें ये काम तो ट्रॉफी के साथ घर लौटेगी टीम
यशस्वी जायसवाल की तरह रिंकू सिंह को भी जल्द मिल सकता है मौका
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया है. यशस्वी को इस टूर्नामेंट में भले ही खेलने का मौका न मिले लेकिन उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव झेलने और दूसरी परिस्थितियों को समझने का मौका मिलता है. माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में रिंकू को भी टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Rinku Singh की शर्टलेस फोटो के बाद, शर्ट में स्वैग ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rinku Singh की मैदान पर हुई वापसी, जानें कब और कहां बल्ले से धमाका मचाने वाले हैं IPL के सुपरस्टार