Bangalore Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 की शुरुआत दोबारा 17 मई से बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से हो रही है. जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान तनाव की वजह से आईपीएल 2025 1 हफ्ते के लिए स्थगित हो गया था. जो पूरे 9 दिन के बाद फिर से धूम मचाने को तैयार हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला गया था. अब आईपीएल के रीस्टार्ट होने पर भी दोनों टीमों आपस में भिड़ेगी. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाज धूम मचाएंगे या गेंदबाज कहर बरपाएंगे. 

आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

टी20 क्रिकेट में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है.  चिन्नास्वामी मैदान की बाउंड्री छोटी है. इसलिए यहां पर खूब रन बनाते हैं. इस स्टेडियम में किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए यहां किफायती गेंदबाजी करना एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम होता है. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है. ऐसे में यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है. 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अबतक कुल 100 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 43 मैच में जीत मिली है. वही रनों का पीछा करने वाली टीम को 53 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि इस मैदान पर 4 मैच बेनतीजा रहे हैं. 

चिन्नास्वामी स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन है. जो पिछले सीजन आरसीबी और एसआरएच के मुकाबले में देखने को मिला था. वही इस मैदान का सबसे कम स्कोर 82 रन है. जो आईपीएल के पहले सीजन में बना था. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आईपीएल के इतिहास में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं. जिसमें केकेआर को 20 मुकाबले में जीत मिली है.

वही आरसीबी की झोली में सिर्फ 15 मैच गए हैं. वही 1 भी मैच बेनतीजा नहीं रहा है. हालांकि इस सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को 7 से धूल चटाई थी.

आरसीबी-सीएसके का फुल स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवालबेंच सपोर्ट स्टाफ

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
RCB vs KKR Pitch Report ipl 2025 m Chinnaswamy Stadium pitch analysis in hindi Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders virat kohli vs ajinkya rahane
Short Title
बेंगलुरु में गेंदबाज बरपाएंगे कहर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RCB vs KKR Pitch Report
Date updated
Date published
Home Title

RCB VS KKR Pitch Report: बेंगलुरु में बरसेंगे रन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Word Count
505
Author Type
Author
SNIPS Summary
RCB vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए देखें इस मैच की पिच रिपोर्ट?