आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में फिल साल्ट पूरी तरह फिट नहीं है. पिछले मैच में वो बीमार पड़ गए थे और लगातार दो मैच मिस कर दिए हैं. उनकी जगह जैकब बेथल को मौका मिला था. बेथल अपने पहले आईपीएल मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. लेकिन सीएसके के खिलाफ अपने दूसरे मैच में तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक दिया. आइए जानते हैं कि इंग्लिश प्लेयर का करियर कैसा रहा है.
सीएसके के खिलाफ ठोका अर्धशतक
आरसीबी ओपनर जैकब बेथल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल के दूसर मैच में शानदार पारी खेली और अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने 28 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से फिफ्टी लगा दी. हालांकि वो 33 गेंदों में 55 रन बना सके. इसके अलावा विराट कोहली के साथ उन्होंने दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी बनाई है. विराट और बेथल के बीच 97 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई है. आरसीबी के लिए विराट और पडिक्कल के बीच 111 रनों की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
ऐसा रहा अब तक बेथल का करियर
जैकब बेथल ने इंग्लैड के लिए अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. लेकिन उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया है. उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 260 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक ठोका है. वहीं 9 मैचों की 8 पारियों में 218 रन बनाए हैं और साथ ही उन्होंने दो अर्धशतक भी बनाए हैं. वहीं टी20आई में 10 मैचों की 9 पारियों में 196 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. टी20 में बेथल का स्ट्राइक-रेट 147 से अधिक का है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

jacob bethell, RCB vs CSK
कौन है Jacob Bethell? जिसने सीएसके के गेंदबाजों को लिया आड़े हाथ, दूसरे IPL मैच में जड़ दिया अर्धशतक