आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बोर्ड पर लगाए हैं. लेकिन इस विशाल रनों का पीछा करते हुए आयुष म्हात्रे ने तूफानी बैटिंग की है और महज 48 गेंदों में 94 रन ठोक दिए है. हालांकि आयुष अपने शतक से चूंक गए हैं.
अपने शतक से चूंके म्हात्रे
आरसीबी के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने तूफानी बैटिंग की है. हालांकि वो अपने शतक से चूंक गए, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने अपने इस पारी में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 48 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 94 रनों की पारी खेली. लेकिन अंत में उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश में अपनी विकेट गंवा दिया है.
आईपीएल में ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
आयुष म्हात्रे ने अपनी 94 रनों की पारी के बदौलत आईपीएल में इतिहास रच दिया है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 17 साल 291 दिनों की उम्र में ये कारनामा अपने नाम किया है.
सबसे कम उम्र के आईपीएल अर्धशतक
- 14 वर्ष 32 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम जीटी, 2025
- 17 वर्ष 175 दिन - रियान पराग (आरआर बनाम डीसी, 2019
- 17 वर्ष 291 दिन - आयुष म्हात्रे (सीएसके) बनाम आरसीबी, 2025*
- 18 वर्ष 169 दिन - संजू सैमसन (आरआर) बनाम आरसीबी, 2013
- 18 वर्ष 169 दिन - पृथ्वी शॉ (डीसी) बनाम केकेआर, 2018
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Ayush Mhatre, RCB vs CSK
RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज