आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच को आरसीबी ने 2 रनों से अपने नाम कर लिया. लेकिन इस मैच में एक विवादित पल भी देखने को मिला. दरअसल, सीएसके बैटर डेवाल्ड ब्रेविस को विकेट को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने समय पर रिव्यू की भी मांग नहीं की. हालांकि सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि पूरा क्या मामला है. 

क्या है पूरा माजरा?

चेन्नई सुपर किंग्स को 17वां ओवर आरसीबी के लुंगी एनगिडी डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर एनगिडी ने आयुष म्हात्रे को पवेलियन भेजा. उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस बैटिंग के लिए मैदान पर आए. ऐसे में अगली गेंद ब्रेविस के पैड पर लगी और फिर उन्होंने जोरदार अपील की, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. लेकिन ब्रेविस ने अंपायर को नहीं देखा और न ही जेडजा देख पाएं. फिर दोनों बल्लेबाद लौड़कर दो रन लेने लगे. लेकिन बाद में फिर ब्रेविस और जडेजा ने चर्चा की और डीआरएस लेना चाहा. फिर आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने टाइमर खत्म होना का हवाला दिया. इस तरह ब्रेविस को वापस जाना पड़ा. 

आपको बता दें कि अंपायर नितिन मनन ने ब्रेविस को आउट दे दिया. जबकि अगर ब्रेविस टाइम पर रिव्यू की मांग कर लेते तो वो नॉटआउट होते. क्योंकि गेंद स्टंप से काफी दूर निकल रही थी. वहीं जडेजा ने इसपर कहा था कि टाइमर बिग स्क्रीन पर तो नहीं चला. ऐसे में बल्लेबाज को कैसे पता लगेगा कि 15 सेकंड पूरे हो गए हैं या शुरू हो गए हैं. टाइमर न चलने की वजह से ब्रेविस समय पर रिव्यू नहीं ले सके.

क्या रहा मैच का हाल

आरसीबी ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे. टीम के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए. जबकि जैकब बेथल ने भी 55 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 211 रन तक ही पहुंच सकी. टीम के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा नाबाद 77 रन बना सके. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से 

Url Title
rcb vs csk dewald brevis dismissal controversy he did not taken drs in time Ravindra jadeja royal challengers Bengaluru vs Chennai super kings ipl 2025
Short Title
डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट पर छिड़ा विवाद, समय से नहीं लिया गया DRS
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 RCB vs CSK-Dewald Brevis
Caption

 RCB vs CSK-Dewald Brevis

Date updated
Date published
Home Title

डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट पर छिड़ा विवाद, समय से नहीं लिया गया DRS या अंपायर की गलती से हारी सीएसके? 

Word Count
433
Author Type
Author
SNIPS Summary
RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. एक गलती की वजह से सीएसके को हार का सामना करना पड़ा.