आईपीएल 2025 में 3 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मैच गजब का नजारा देखने को मिला. इस सीजन बेंगलुरु फैंस का जोश हाई है. क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंकतालिका में ऊपर की तरफ नजर आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी फैंस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जेल जर्सी के साथ स्वागत किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी खराब रहा है. वो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. जिसकी वजह से आरसीबी फैंस सीएसके को ट्रोल करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं.
चिन्नास्वामी में फैंस ने उड़ाया चेन्नई का मजाक
रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे राइवलरी मानी जाती है. फैंस इन दोनों टीमों का मुकाबला देखना खूब पंसद करते हैं. वही आरसीबी और सीएसके के बीच में खेले जाने वाले मैच में कई बार दोनों टीमों के फैंस की आपस में झड़प हो चुकी है.
RCB Fans are ready to welcome CSK at Chinnaswamy pic.twitter.com/DtPAHeClSG
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 3, 2025
चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का बड़े अनोखे तरीके से स्वागत किया गया. आरसीबी के फैंस जेल जर्सी हाथ में लेकर खड़े दिखाई दिए. जिसमें 2016-2017 लिखा हुआ था. बेंगलुरु मैदान के बाहर इस जर्सी को बेचा जा रहा है.
Officially selling CSK Jail jerseys 🤣🤣 outside of chinnaswamy pic.twitter.com/KKPAxrSHxM
— Praneeth VK¹⁸ (@fantasy_d11) May 3, 2025
दरअसल मैच फिक्सिंग की वजह से सीएसके की टीम को 2 सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. तब चेन्नई की जगह राइजिंग सुपर जायंट्स की टीम ने 2016 और 2017 का सीजन खेला था. आरसीबी के फैंस ने इस जर्सी के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स का मजाक उड़ाया.
यहां भी खबर पढ़े - विराट कोहली ने अवनीत कौर की कौन-सी तस्वीरों पर किया लाइक, जिसके लिए देनी पड़ी सफाई; देखें PHOTOS
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

RCB VS CSK: क्या होती है जेल जर्सी, जिसे दिखाकर RCB फैंस ने उड़ाया CSK का मजाक; वायरल हुआ VIDEO