आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ था. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर पैसे की बारिश हुई, जबकि कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला. इनमें भारत के पृथ्वी शॉ से लेकर विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. डेविड वॉर्नर, टिम साउदी और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. आईपीएल से रिजेक्ट हुए इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में फैंस खेलते देख सकते हैं. 

PSL 2025 को मेगा हिट बनाने में जुटी पीसीबी 
आईपीएल (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल (PSL) की शुरुआत की है. हालांकि, आईपीएल जैसी सफलता से अभी पीएसएल कोसों दूर है. पीसीबी (PCB) की कोशिश है कि इस बार इस टूर्नामेंट को मेगा सक्सेस दिलाई जाए. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साधने में जुटा है. बताया जा रहा है कि डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन समेत कई और खिलाड़ियों से संपर्क किया है. स्टीव स्मिथ, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी भी इस लीग टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: वो बल्लेबाज जो 100 टेस्ट खेलने के बाद भी नहीं जड़ सके दोहरा शतक 


IPL के साथ ही होगा PSL का आयोजन 
यह पहला मौका है जब आईपीएल और पीएसएल का आयोजन एक साथ किया जाएगा. इस साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी में करना है. ऐसे में बोर्ड के पास सिर्फ यही विंडो बचा है. आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए पाकिस्तान के लिए इस बार पीएसएल का आयोजन बड़ी चुनौती है. ऐसे में बोर्ड की कोशिश है कि इस आयोजन से बड़े नाम जोड़े जाएं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्टीव स्मिथ अपनी प्रतिबद्धताओं की वजह से पीएसएल में हिस्सा नहीं लेंगे. 


यह भी पढ़ें: SA Vs Pak: ICC ने लगाई पाकिस्तान की वाट, जानें केपटाउन में मैच के दौरान क्या हुआ? 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PSL 2025 teamS will be formed from rejected players of IPL david warner kane williamson ipl 2025 vs psl
Short Title
PSL 2025 News: IPL के रिजेक्ट खिलाड़ियों से बनेगी PSL की टीम, पाकिस्तान सुपर लीग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL Unsold Players May Play in PSL 2025
Caption

PSL 2025 में खेलें IPL के अनसोल्ड प्लेयर्स

Date updated
Date published
Home Title

IPL के रिजेक्ट खिलाड़ियों से बनेगी PSL की टीम, पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे कई अनसोल्ड खिलाडी
 

Word Count
344
Author Type
Author