पीएसएल 2025 (PSL 2025) के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम मालिकों को इसके फेल होने का डर सताने लगा है. मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तारीन ने एक टॉक शो में इसका अंदेशा भी जता दिया है. दरअसल इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की भी मेजबानी कर रहा है. ऐसे में पीएसएल का आयोजन आईपीएल के साथ ही होगा. आईपीएल (IPL) की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है, जबिक पीएसएल में ज्यादातर पाकिस्तानी खिलाड़ी ही खेलते हैं. विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कम होती है और अक्सर वो आईपीएल में अनसोल्ड रहते हैं.
टीम मालिकों को सता रहा सीजन के फ्लॉप होने का डर
आईपीएल के साथ आयोजन होने की वजह से पीएसएल में खेलने से ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी परहेज कर रहे हैं. मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तारीन ने कहा कि पीसीबी ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कोई नियम नहीं बनाया है. उन्होंने कहा, 'इसकी बहुत संभावना है कि अगर आईपीएल में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ओवरसीज प्लेयर्स रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलने के लिए इंडिया चले जाएं. पिछले साल कीरेन पोलार्ड ने टूर्नामेंट के अहम मैच एक शादी अटेंड करने के लिए छोड़ दी थी.'
यह भी पढ़ें: वो बल्लेबाज जो 100 टेस्ट खेलने के बाद भी नहीं जड़ सके दोहरा शतक
दरअसल कीरेन पोलार्ड ने पीएसएल के कुछ मैच मिस किए थे, क्योंकि वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन अटेंड करने के लिए भारत आए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए संपर्क कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि डेविड वॉर्नर, शाकिब अल हसन जैसे तूफानी क्रिकेटर इस बार पीएसएल में खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: धनश्री से पहले किसको डेट कर चुके हैं Yuzvendra Chahal?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PSL 2025 का सुपरफ्लॉप होना तय, मुल्तान सुल्तान टीम के मालिक ने ही मान ली हार