आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. जिसमें प्रभसिमरन सिंह इस सीजन अपना पहला शतक लगाने से चूक गए. धर्मशाला के मैदान पर उनके पास शतक लगाने का सबसे सुनहरा मौका था. लेकिन प्रभसिमरन इस भुना नहीं पाए. मगर अपनी धमाकेदार पारी से उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों को प्रभु का सिमरन करने के लिए जरुर मजबूर कर दिया.
प्रभसिमरन ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. प्रियांश आर्या पारी के पहले ओवर में ही आकाश सिंह का शिकार बन गए. जिसके बाद जोश इंग्लिश ने कई धमाकेदार शॉट लगाए. जोश के आउट होने पर प्रभसिमरन ने कमान संभाली और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
राहुल और गेल की कर ली बराबरी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भले ही प्रभसिमरन सिंह शतक नहीं लगा पाए. लेकिन एक बड़े रिकॉर्ड में केएल राहुल और क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.
Call 𝙋rabhsimran 𝙎ingh for a 𝙋owerful 𝙎tart 📞
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
3️⃣rd consecutive fifty this season for the #PBKS opener 👌
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG | @prabhsimran01 pic.twitter.com/gW93vrntjf
आईपीएल 2025 में बतौर ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनसे पहले पंजाब के लिए क्रिस गेल और राहुल ये काम कर चुके हैं.
यहां भी खबर पढ़े- Riyan Parag: रियान पराग ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में हुए शामिल; IPL में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
केएल राहुल - 2018, 2019 और 2020
डेविड मिलर - 2013
ग्लेन मैक्सवेल - 2014
क्रिस गेल - 2018
प्रभसिमरन सिंह - 2025*
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Prabhsimran Singh: शतक भले न लगा पाए लेकिन अपनी बैटिंग से LSG के गेंदबाजों को प्रभु का सिमरन करा गया ये बल्लेबाज