डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर क्रिकेट जगत में धज्जिया उड़ाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट के साथ हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रही है. शानदार क्रिकेट टीम बनाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट ने बोर्ड की हरकतों की वजह से अपना मजाक उड़वाती रहती है. इस बार भी मामले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते. हालांकि ट्विटर यूजर्स का मानना है कि उन्होंने ये बात खुद ने नहीं कही है बल्कि कहलवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड को पीटकर दबंगों ने सौरव गांगुली की जमीन पर किया कब्जा, पीए को भी धमकाया
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से हंसी का पात्र बन गया है.
Ramiz Raja supporters and Najam Sethi haters right now pic.twitter.com/0tPftODEp9
— Daniyal (@Daniyal550) June 20, 2023
Babar and Rizwan after hearing Najam Sethi chala Gaya#NajamSethi #pakistan pic.twitter.com/qgX8AHOBKR
— Furkan (@tweetsbyfurkan) June 20, 2023
Ramiz Raja - out
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) June 20, 2023
Najam Sethi - out
Asif Zaka Ashraf - Already Shivering..
Jay Shah The Abbu Of PCB 😎 pic.twitter.com/GCyP32SQhE
Welcome to the era of Zaka Ashraf. The dark days of #Pakistan cricket have begun. pic.twitter.com/SNjJx88QYH
— 𝗭𝗨𝗡𝗔𝗜𝗥𝗔🏏🇵🇰 (@BabarFanGirl56) June 20, 2023
Ramiz Raja & Najam Sethi to zaka ashraf ( New PCB Chairman) :-#PCBuild #PakistanCricket pic.twitter.com/nVMjuKXS97
— 𝙕𝙀𝙀𝙈𝙊 🇮🇳 (@Zemo6_ICTIAN) June 20, 2023
सेठी ने कहा कि वह देश के आला राजनेताओं जैसे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते. इसके साथ ही पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद के लिये जाका अशरफ का रास्ता साफ हो गया. सेठी ने देर रात ट्वीट किया, "सभी को सलाम. मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहता. पीसीबी के लिए इतनी अनिश्चितता और अस्थिरता अच्छी नहीं है. इन हालात में मैं पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं हूं. सभी को शुभकामनायें."
हाल ही में पाकिस्तान में सत्तारूढ गठजोड़ सरकार में टकराव की नौबत आ गई जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोनों ने अपने नुमाइंदे को पीसीबी अध्यक्ष पद की दावेदारी में उतारने की बात कही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्विटर पर क्यों उड़ाया जा रहा पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक, पढ़ें PCB का क्या है इससे लेना देना