पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में खेला जाने वाला मैच अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने पीटीआई से कर दी है.
उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था. जिसे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया है. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिाकारिक घोषणा नहीं हुआ है.
अहमदाबाद में क्यों शिफ्ट हुआ मैच
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है. वही मुंबई इंडियंस के साथ पंजाब को इसी मैदान पर 11 मई को मैच खेलना है.
🚨 BREAKING: PBKS vs MI Match Relocated!
— The sports (@the_sports_x) May 8, 2025
The May 11 IPL clashbetween Punjab Kings & Mumbai Indians is likely to move from Dharamsala to Ahmedabad due to security concerns amid rising India-Pakistan tensions. (Source: espncricinfo). pic.twitter.com/Q1VekbInLE
लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव की स्तिथि को देखते हुए चडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से इस मैदान को दूसरे मैदान पर शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई ने लिया है.
यहां भी खबर पढ़े - एक टेस्ट खेलने के लिए रोहित शर्मा को कितनी मिलती थी रकम, संन्यास के बाद अब मिलेगी इतनी पेंशन
धर्मशाला में खेले जानें थे 3 मैच
पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में दूसरा घरेलू मैदान धर्मशाला था. जहां पंजाब को अपने 3 मैच खेलने थे. जिसमें पंजाब और लखनऊ के बीच 4 मई को मुकाबला खेला गया था. जिसमें पंजाब किंग्स ने बड़ी आसानी से मैच अपने नाम कर लिया था.
लेकिन अब खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इस मैदान के आखिरी मुकाबले को अहमदाबाद में शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई ने लिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

PBKS vs MI Shifted: IND-PAK तनाव के बीच बदला गया PBKS VS MI मैच का वेन्यू, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मैच