आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. पंजाब की टीम अंक तालिका में 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, ऐसे में वो लखनऊ के खिलाफ मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने नजदीक पहुंचना चाहेगी. वहीं एलएसजी छठे स्थान पर है और टीम को भी जीत बेहद जरूरी है. ऐसे में वो भी जीतने की हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. लेकिन इस मैच में बारिश अपनी खलल डाल सकती है. आइए जानते हैं कि धर्मशाला में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.  

धर्मशाला वेदर रिपोर्ट

पंजाब और लखनऊ मैच के दौरान धर्मशाला में बारिश का खतरा है. रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान धर्मशाला में 10 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है. वहीं तापमान की बात करें तो, मैच के वक्त तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि फैंस को अब डर सता रहा है कि बारिश उनका मजा किरकिरा कर सकती है. लेकिन सिर्फ 10 प्रतिशत ही बारिश की उम्मीद है. हालांकि बहुत कम संभावना है कि मुकाबले के वक्त बारिश हो. 

धर्मशाला में अब तक आईपीएल के सिर्फ 13 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है. वहीं 5 बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है. इस मैदान पर पहली पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रनों का है. वहीं सबसे छोटा टोटल 116 रन का है. 

पंजाब किंग्स की पूरी टीम

प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह और प्याला अविनाश.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, शमर जोसेफ और अर्शिन कुलकर्णी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
pbks vs lsg weather report in hindi ipl 2025 dharamsala stadium weather analysis Punjab kings vs lucknow super giants Shreyas iyer vs Rishabh pant
Short Title
पंजाब-लखनऊ मैच में बारिश डालेगी खलल, जानें कैसा रहेगा धर्मशाला के मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PBKS vs LSG Weather Report
Caption

PBKS vs LSG Weather Report

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब-लखनऊ मैच में बारिश डालेगी खलल, जानें कैसा रहेगा धर्मशाला के मौसम का हाल

Word Count
372
Author Type
Author
SNIPS Summary
PBKS vs LSG Weather Report: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान धर्मशाला में बारिश होने की संभावना है. यहां जानिए विदेर रिपोर्ट कैसी है.