आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला गया था. इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 236 रन बना दिए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 199 रन ही बना सकी. एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत काफी खराब फॉर्म में है और न ही कप्तानी में कुछ दमखम दिखा पा रहे हैं. पंजाब के खिलाफ हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पंत को एक खास सलाह दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
सहवाग ने पंत को दी खास सलाह
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जब वो आईपीएल में रन बनाते थे, तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी के वीडियो देखने चाहिए. उस वीडियो को देखने से आपको आत्मविश्वास मिलता है. आपको याद आता है कि आप अपनी पारी कैसे खेलते थे."
उन्होंने आगे कहा, "उसके पास एक फोन है. वो उसे उठा सकता है और जिसे चाहे कॉल कर सकता है. अगर उन्हें लगता है कि मानसिक तौर पर वो सही नहीं सोच रहे हैं तो कई क्रिकेटर उनकी मदद कर सकते हैं. अगर वो धोनी को अपना आदर्श मानते हैं, तो उन्हें उनसे बात करनी चाहिए."
बेहद खराब फॉर्म में है पंत
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को नीलामी में 27 करोड़ रुपये का खरीदा था, जो उनके लिए अब तक घाटे का सौदा हुआ है. क्योंकि पंत ने आईपीएल 2025 में 11 मुकाबलों में 12.8 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं.
ऐसा रहा था लखनऊ-पंजाब मुकाबला
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए हैं. टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 45 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिश ने 14 गेंदों में 30 रन जड़े. अंत में शशांक ने 15 गेंदों में 33 रन ठोक दिए. इस लक्ष्य के जवाब में लखनऊ 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं. टीम के लिए आयुष बडोनी 40 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अब्दुल समद 24 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. वहीं लखनऊ को सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rishabh Pant
LSG की शर्मनाक हार के बाद Virendra Sehwag ने Rishabh Pant को दी खास सलाह, जानें क्या कुछ कहा