चैंपियंस  ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही है. जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जिससे पहले कुछ अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इस दौरान पाकिस्तान की टीम एक ही दिन में 2-2 अभ्यास मैच खेलेगी. 

एक मैच दुबई में खेला जाएगा. तो वही दूसरा कराची में होगा. मगर उसमें पाकिस्तान की नेशनल टीम नहीं बल्कि पाकिस्तान शाहीन की टीम मैदान पर रहेगी. आइए जानें इसके पीछे का पूराज माजरा क्या है. 

 अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी पाक

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान शाहीन्स की टीम एक ही दिन में अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टीम अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आएगी. जिसका पहला मैच 14 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच होगा. वही दूसरा मैच 17 फरवरी को कराची में साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी. 

इसी दिन पाकिस्तान शाहीन्स की दूसरी टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला दुबई में खेलेगी. जिसमें मोहम्मद हारिस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमान मोहम्मद हुरैरा के हाथों में होगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वाड
मोहम्मद हुरैरा (कप्तान), अमद बट, फैसल अकरम, हसन नवाज, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मुहम्मद गाजी गोरी, नियाज खान, कासिम अकरम और साद खान.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वाड
मोहम्मद हारिस (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल समद, अली रजा, अज़ान अवैस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, मूसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम और उसामा मीर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan shaheens team will play two warm up match in same day Champions trophy 2025
Short Title
एक दिन में पाकिस्तान खेलेगी 2 मैच, जानें क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan team
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy 2025: एक दिन में पाकिस्तान खेलेगी 2 मैच, जानें क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा

Word Count
289
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने से पहले कई टीमें अभ्यास मैच खेलेगी. इसमें ही पाकिस्तान की ए टीम एक ही दिन में 2 मैच खेलते हुए नजर आएगी. पाकिस्तान शाहीन्स का एक मैच बांग्लादेश और दूसरा अफ्रीका के साथ होगा.