पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया  है. इससे कुछ घंटे पहले ही घोषणा की गई थी कि भारत के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया है. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर बढ़े तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे मैचों को भी स्थगित कर दिया है.

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि स्थगित करने का फैसला प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार लिया गया है.  मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूएई के पीएसएल होस्ट करने से इंकार कर दिया है. इसलिए पीसीबी को ये फैसला लेना पड़ा है. क्योंकि 8 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच करवाने का ऐलान किया था. 

दरअसल एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के पीएसएल के बचे मैचों की मेजबानी के लिए पीसीबी के अनुरोध को मंजूरी देने की संभावना नहीं जताई है. क्योंकि उसके बीसीसीआई के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध है. पीसीबी ने कहा कि वह अपने भागीदारों, फ्रेंचाइजी, भाग लेने वाले खिलाड़ियों, प्रसारकों, प्रायोजकों और आयोजकों के प्रयासों और समर्थन को मान्यता देता है. जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया है. 

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये थे. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. वही भारत के ड्रोन हमले में पाकिस्तान का रावलपिंडी स्टेडियम भी क्षतिग्रस्त हो गया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistan Cricket Board postponed the Pakistan Super League 2025 indefinitely
Short Title
PSL Postponed: UAE के मना करने पर पाकिस्तान ने स्थगित किया PSL 2025!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PSL 2025
Date updated
Date published
Home Title

PSL Postponed: UAE के मना करने पर Pakistan ने स्थगित किया PSL 2025! अब India पर लगा रहा झूठा आरोप?

Word Count
296
Author Type
Author
SNIPS Summary
पीएसएल 2025 पोस्टपोन: यूएई के पाकिस्तान सुपर लीग होस्ट करने से इंकार के कुछ घंटों बाद ही पीसीबी ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.