पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी छिन सकती है. भारत ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से पहले ही स्पष्ट इनकार कर दिया है. अब पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामों को लेकर भी दुनिया में जगहंसाई हो रही है. सोमवार को पाकिस्तान के एक होटल में भयानक आग लग गई थी. इस होटल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ठहरी हुई थीं. सुरक्षा व्यवस्था की वजह से लंबे समय तक पाकिस्तान में क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ था. अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की नौबत आ गई है.
दुर्घटना की वजह से छोटा किया गया टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी को लेकर पहले ही पाकिस्तान की स्थिति मजबूत नहीं है. सोमवार को कराची के एक होटल में आग लगने की घटना सामने आई है. इस होटल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की 5 खिलाड़ी ठहरी हुई थीं. अच्छी बात है कि सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. इस दुर्घटना की वजह से नेशनल वीमेंस चैंपियनशिप के मैचों की संख्या कम कर दी गई है. होटल में आग की वजह से पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा Test शतक लगान वाले भारतीय कप्तान
PCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. सुरक्षा कारणों की वजह से टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इससे पहले भी पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका और यूएई में कराए गए थे. अब होटल में आग की घटना की वजह से भी पीसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन बहुत बड़ा मौका है. अगर मेजबानी का मौका छिनता है, तो क्रिकेट और पीसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: BGT में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले महान बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan से Champions Trophy की मेजबानी छिनना तय! अब हुआ ये भयानक कांड