पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी छिन सकती है. भारत ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से पहले ही स्पष्ट इनकार कर दिया है. अब पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामों को लेकर भी दुनिया में जगहंसाई हो रही है. सोमवार को पाकिस्तान के एक होटल में भयानक आग लग गई थी. इस होटल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ठहरी हुई थीं. सुरक्षा व्यवस्था की वजह से लंबे समय तक पाकिस्तान में क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ था. अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की नौबत आ गई है.

दुर्घटना की वजह से छोटा किया गया टूर्नामेंट 
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी को लेकर पहले ही पाकिस्तान की स्थिति मजबूत नहीं है. सोमवार को कराची के एक होटल में आग लगने की घटना सामने आई है. इस होटल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की 5 खिलाड़ी ठहरी हुई थीं. अच्छी बात है कि सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. इस दुर्घटना की वजह से नेशनल वीमेंस चैंपियनशिप के मैचों की संख्या कम कर दी गई है. होटल में आग की वजह से पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा Test शतक लगान वाले भारतीय कप्तान 


PCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 
बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. सुरक्षा कारणों की वजह से टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इससे पहले भी पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका और यूएई में कराए गए थे. अब होटल में आग की घटना की वजह से भी पीसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन बहुत बड़ा मौका है. अगर मेजबानी का मौका छिनता है, तो क्रिकेट और पीसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: BGT में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले महान बल्लेबाज


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan champions trophy fire in team hotel karachi during pakistan national womens championship ind vs pak
Short Title
Pakistan से छिनेगी Champions Trophy की मेजबानी छिनना तय, अब हुआ ये भयानक कांड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Champions Trophy
Caption

पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan से Champions Trophy की मेजबानी छिनना तय! अब हुआ ये भयानक कांड

Word Count
358
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है और इस बीच वहां के हालात को देखते हुए इसकी संभावना और बढ़ गई है. अब जिस होटल में क्रिकेट टीम रुकी थी वहीं भीषण आग लग गई है.