भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान ने हाल ही में जम्मू में लगातार फायरिंग की थी और ड्रोन से हमला किया था. उसके बाद पाकिस्तान ने कई जगहों पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उनके इरादे नाकाम कर दिए. इस बीच पाकिस्तान ने भारत की राजधानी यानी दिल्ली पर हमला करने की धमकी दी है. दरअसल, एक ईमेल आया है, जिसमें दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

अरुण जेटली स्टेडियम को मिली धमकी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार 9 मई को DDCA के ऑफिशियल पर एक मेल आया है, जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी है. हालांकि मेल मिलते ही डीडीसीए के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि तुरंत दिल्ली पुलिस को दी. उस मेल पर लिखा था, "हमारे पास पूरे भारत में पाकिस्तान के लिए वफादार स्लीपर सेल मौजूद हैं. हम उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय करेंगे और आपके स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे." हालांकि मेल मिलते ही स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

इससे पहले इस मैदान को उड़ाने की मिली थी धमकी

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत के किसी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक ईमेल आया था, जिसमें लिखा था कि हम आपके इस स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
operation sindoor arun Jaitley stadium got bomb threat email new delhi india Pakistan war know whole matter
Short Title
पाक ने भारत की राजधानी पर हमला करने की दी धमकी! इस स्टेडियम को उड़ाने की दी धमकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Pakistan
Caption

India vs Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ने भारत की राजधानी पर हमला करने की दी धमकी! अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने का मिला ईमेल; जानें पूरा मामला
 

Word Count
336
Author Type
Author
SNIPS Summary
Arun Jaitley Stadium: पाकिस्तान ने भारत की राजधानी पर हमला करने की धमकी दी है और अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की ईमेल मिला है.