न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डुनेडिन में खेला जाएगा. इसके पहले मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. पहले टी20 मैच में मेहमान देश 100 रन भी नहीं बना सकी. जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
अब दूसरा टी20 मैच मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे शुरू होगा. इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के हाथों में है. वही पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Agha) कर रहे हैं. आइए जानें कैसा रहेगी दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट?
डुनेडिन के पिच पर किसे मिलेगा फायदा
5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल (University Oval) मैदान पर खेला जाना है. इस मैदान पर अबतक 3 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही फायदा पहुंचती है.
इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 224 रन है. वही न्यूनतम टी20 स्कोर 141 रन है. इस मैदान का औसत स्कोर 195 के करीब है. वही इस पिच पर तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है. काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), जेकब डफी (Jacob Duffy) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf) का जलवा देखने को मिलेगा. इस मैदान पर अभी तक न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच नहीं हारी है.
किसका पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 44 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड को 19 मैच में जीत मिली है. वही 23 मुकाबले में पाकिस्तान को जीती है. जबकि 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NZ vs PAK 2nd T20 Pitch Report: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट