आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इसी बीच होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने फैंस को बड़ी खुश खबरी दी है. दिल्ली के नए कप्तान का ऐलान फ्रेंचाइजी ने कर दिया है. IPL 2025 के सीजन में अक्षर पटेल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे थे. जो मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा बन गए. उनकी गैरमौजूदगी में पिछले सीजन में एक मैच में अक्षर पटेल ने कप्तानी की थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छे प्रदर्शन का फल अक्षर को मिला है. 

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस इस समय काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि सिर्फ यही एक टीम थी. जिसके कप्तान का ऐलान नहीं हुआ था. IPL खेलने वाली 10 में से 9 टीमों ने पहले ही अपने-अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी थी.

क्यों मिली अक्षर पटेल को कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को कप्तान चुना है. क्योंकि केएल राहुल ने कप्तानी करने से मना कर दिया था. जिसकी वजह से अक्षर को फ्रेंचाइजी ने ये जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान थे. 

अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वही कुछ महीनों पहले ही अक्षर को भारत का उपकप्तान भी बनाया गया था.  

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

अक्षर पटेल (कप्तान) कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल, डोनोवन फरेरा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Not KL Rahul or Faf du Plessis, Axar Patel Named Delhi Capitals Captain Ahead Of IPL 2025 Season
Short Title
केएल राहुल या फॉफ डू प्लेसिस नहीं इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया कप्तान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
axar patel delhi capitals
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: होली के दिन Delhi Capitals का बड़ा ऐलान,  केएल राहुल या फॉफ डू प्लेसिस नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Word Count
314
Author Type
Author
SNIPS Summary
Delhi Capitals New Captain IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने होली के दिन आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. स्टार ऑलराउंडर को इस सीजन के लिए कप्तानी सौंपी गई है.